प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली हुई सरल , राशन की दुकानों में पीओएस मशीन लगने से आई पारदर्शिता

देहरादून
प्रदेश में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली क़ो बेहतर करने के लिए खाद्य विभाग नें राशन की दुकानों में पीओएस मशीने लगाई हैं …… इसी के तहत देहरादून में स्थिति समस्त राशन वितरण दुकानों में भी यह मशीने लगाई गई हैं….

जिला पूर्ति अधिकारी के. के. अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे… देहरादून जिले में कुल 1 हजार से अधिक दुकानों में यह ई पॉस मशीने लगाई गई हैं…

उन्होंने कहा कि पहले बायो मेट्रिक मशीन में कई लोगो के फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर पाते थे… जिसमे कई सारी दिक्कतें राशन कार्ड धारकों को होती थी..लेकिन इन मशीनों के जरिये इसमें आँखों के माध्यम से सत्यापन किया जा सकता है…. साथ ही यदि किसी का आँखों के जरिये सत्यापन नहीं हो पता तो यह अपने मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से भी सत्यॉयन कर सकता है…. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इसके जरिये कोई भी लाभार्थी राशन लेने से वंचित नहीं रह पायेगा..