MUSSOORIE: कोठाल गेट के पास सड़क पर गिरा पेड़ , लगातार बना है अभी भी बारिश का मौसम

मसूरी
बीती रात से हो रही है मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है…. जिससे नदी नाले उफान पर हैं….. वहीं बारिश के चलते कोठाल गेट के पास एक बड़ा पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया….. जिससे लगभग 2 घंटे मार्ग बाधित रहा…. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मसूरी वन प्रभाग और फायर को दी…..जिसके बाद फायर की टीम द्वारा सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर यातायात सुचारु किया.

वहीं बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पर जगह जगह मलवा आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा….. इसके बाद लोग निर्माण विभाग द्वारा जीसीबी मशीन से मलवे को साफ किया गया…. बारिश के चलते गई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है और अभी भी लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है… ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है …..हालांकि उच्च अधिकारियों द्वारा आपदा प्रबंधन और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और लोगों से नदी नालों के किनारे जाने पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है ….