सुमन नगर में बनी अवैध मजार पर बवाल, साध्वी ने कहा-कांवड़ यात्री खुद हटाएंगे मजार

हरिद्वार
हरिद्वार के सुमन नगर इलाके में टिहरी पुनर्वास की करीब 10 बीघा सरकारी ज़मीन पर बनी एक अवैध दरगाह को लेकर अब हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है… हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने आर भारत से बातचीत में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द इस मजार पर कार्रवाई नहीं की तो कांवड़ यात्री इसे खुद हटाने को मजबूर होंगे…

साध्वी प्राची ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाया गया ऑपरेशन लैंड जिहाद सराहनीय कदम है, लेकिन सुमन नगर जैसी जगहों पर बनी ऐसी कई मजारें अब भी प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रही हैं…उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सनातन धर्म की सबसे बड़ी यात्रा कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार का जिहादी दखल अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…
दरगाह के संचालक ने भी आर भारत के कैमरे के सामने इस जमीन को सरकारी मानते हुए खुलासा किया कि यह ज़मीन दरअसल 3 लोगों के नाम पट्टे पर थी लेकिन यहां अवैध रूप से पक्की मजार खड़ी कर दी.