उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे सामने, अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए जोर आजमाइश

देहरादून
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के रिजल्ट आ चुके हैं. उधम सिंह नगर जिला पंचायत चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. कुल 35 सीटों में से 12-12 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की…. जबकि 11 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए.
चुनाव नतीजों से साल है कि जिले में किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और निर्दलीयों की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है…..इसके बाद उत्तराखंड पंचायत चुनाव के सभी 358 जिला पंचायत सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी को 124, कांग्रेस को 106, निर्दलीयों को 128 सीटें मिली हैं. वहीं, 128 निर्दलीयों में कांग्रेस समर्थित और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी भी हैं….
इसके बाद, 6 अगस्त से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के जोर आजमाइश शुरू होने की बातें हो रही है….. निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण की सूची भी जारी की है.