उत्तराखंड ट्रैकिंग ऑफ द ईयर 2025 घोषित, पर्यटन विभाग ने ट्रैकिंग रूट पर प्रतिभागिता के लिए जारी की सब्सिडी

चमोली
चमोली के विकासखंड ज्योतिर्मठ मुख्यालय के ठीक सामने थेंग गांव के शीर्ष पर अवस्थित 13 हजार फीट की ऊंचाई पर मध्य हिमालई सोना शिखर घाटी में मौजूद चिनाप वैली ख़ूबसूरत दुर्लभ अल्पाइन पुष्पों की अनछुई घाटी है…. इसी चिनाप वैली ट्रैक को इस साल 2025/26 के लिए ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है.

जिसका मुख्य उद्वेश्य इस हिडन वैली ऑफ फ्लावर्स चुनाप घाटी ट्रैक को पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के साथ साथ यहां की खूबसूरत थेंग सोना शिखर वैली में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना है… बता दें कि साल 1988 में पहली बार इस अनछुई फूलों की घाटी के प्रचार प्रसार सहित इसको आम पर्यटकों ओर ट्रैकरों के सामने रखने का प्रयास जन प्रतिनिधि के रूप में तब 1988 के समय के जोशीमठ क्षेत्र के इस दूरस्थ ग्राम सभा थेंग़ के ग्राम पंचायत प्रधान और प्रकृति प्रेमी राजेन्द्र सिंह पंवार जिन्होंने अपने चिनाप पर्यटन विकास संस्थान के ज़रिए 4 दशक पूर्व इस खूबसूरत वैली को आम पर्यटकों के सामने प्रचार प्रसार के माध्यम से लाने का कार्य किया था, जो आज चिनाप वैली ट्रैक उत्तराखंड सरकार की ओर से ट्रैकिंग ऑफ द ईयर घोषित किया गया है

जिसको लेकर इस घाटी के मेजबान गांव थेंग समेत पूरे ज्योतिर्मठ क्षेत्र में खुशी की लहर है….इस घाटी का बड़े स्तर पर ट्रैकिंग पथारोहण के लिए प्रचार प्रसार के लिए इस साल उत्तराखंड की इस हिडन वैली चिनाप वैली ट्रैक को ट्रेकिंग ऑफ द ईयर घोषित किया गया है…

पर्यटन विभाग चमोली की ओर से यहां करीब 300 पथारोहियों को स्थानीय पंजीकृत ट्रैकिंग एजेंसियों के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के ज़रिए इस ट्रैकिंग रूट पर प्रतिभागिता के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी.
