थराली में गिरा था वैलीब्रिज , ठेकेदार पर अब दर्ज की गई FIR…बीटी कॉलम हटाने से पहले विभाग को नहीं बताया

विकासखंड थराली के रतगांव को जोड़ने वाला निर्माणाधीन वैली ब्रिज अचानक क्षतिग्रस्त हो गया था ……… डुंगरी रतगांव मोटरमार्ग पर निर्माणाधीन वैलिब्रिज गिरने के मामले में विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई …….. लोक निर्माण विभाग ने वैलिब्रिज गिरने के पीछे की वजह बिना अनुमति समय से पहले बीटी कॉलम (टेक) हटाना बताया ……

लोक निर्माण विभाग ने बताया कि ठेकेदार ने बीटी कॉलम और रोप सपोर्ट हटाने से पूर्व विभाग को अवगत नहीं कराया वरना विभागीय अभियंता निरीक्षण कर सभी कमियों को पूरा करने के बाद ही बीटी कॉलम हटाने की अनुमति देते …… मामले में थाना थराली पुलिस ने बीएनएस की धारा 324 में काटी ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है …..
दरअसल, जनपद चमोली के डुंग्री-रतगांव मोटर मार्ग पर स्थित मोटर पुल वर्ष 2013 में अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ में बह गया था…… इसके बाद, वर्ष 2015-16 में वैली ब्रिज का निर्माण किया गया था…… जो साल 2018 में आई दैवीय आपदा में बह गया था…… उस समय ढाढरबगड़ में कई दुकानें, आवासीय भवन और वाहन बह गए थे…… ऐसे में के यहां स्थानीय निवासियों का आवाजाही करना कठिन हो जाता है….. बरसात के मौसम में तो ग्रामीणों की कठिनाई और अधिक बढ़ जाती है…. इस दौरान ग्रामीण 25 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर जंगल के रास्ते से विकासखंड और तहसील मुख्यालय पहुंच पाते हैं….
नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू होगा
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जगदीश कुमार टम्टा ने जानकारी दी कि ठेकेदार ने वैलीब्रिज के सपोर्ट और वर्थ को एक साथ हटा दिया….जिसके कारण पुल भार सहन नहीं कर सका और बीच से टूट गया… अब इस पुल को फिर से खोला जा रहा है, इसके साथ ही, नए सिरे से पुल को जोड़ने का कार्य किया जाएगा…