मूसलाधार बारिश के बाद फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद, पर्यटकों को वापस घांघरिया बेस कैम्प लौटाया गया

चमोली
चमोली के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में घांघरिया छेत्र की कुंठ खाल, टिपरा ग्लेशियर छेत्र भ्यूंडार वैली में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में बुधवार 6 अगस्त के लिए पर्यटकों की आवाजाही पर रोक दी गई है .

पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर DFO नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योतिर्मठ की ओर से ये कदम उठाया गया…हालांकि बारिश के बावजूद भी आज सुबह कई पर्यटक घांघरिया बेस कैम्प से फूलों की घाटी के प्रवेश द्वार तक पहुंचे…जिन्हें पार्क कर्मियों द्वारा वापस घांघरिया भेज दिया गया….

बता दें कि विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार 5 अगस्त को दोपहर बाद उच्च हिमालई लोकपाल घाटी में भारी बारिश के चलते वैली ऑफ फ्लावर्स के प्रवेश द्वार से आगे घूसा नाले में उफान आ गया था… जिसके चलते नाला पार करने के लिए बनी अस्थाई पुलिया बहने से घाटी से लौट रहे पर्यटक दूसरे छोर पर फंस गए… जिन्हें पार्क कर्मियों द्वारा अथक प्रयास से रेस्क्यू द्वारा उफनते नाले में जान जोखिम में डालते हुए सभी पर्यटकों को बारी बारी से सकुशल दूसरे छोर पर पहुंचाया गया … वहीं पार्क की वन क्षेत्र अधिकारी चेतना काण्डपाल समेत डीएफओ नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क ने भी पार्क कर्मियों की इस जज्बे से भरे बचाव कार्य ओर पर्यटकों को इस उफनते नाले से सेफ करते हुए दूसरे छोर पर पहुंचाने के लिए वैली में अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से संभाल रहे अपने सभी पार्क कर्मियों की हौसला अफजाई की.