Big NewsUttarakhandUttarkashi
उत्तरकाशी की स्यानाचट्टी में बनी अस्थायी झील से पानी हो रहा कम, तबाही की बात की तस्वीरें देखें…

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी की स्यानाचट्टी में बनी अस्थायी झील के मुहाने के खुलने से जल निकासी तेजी से हो रही है…..पानी यमुना नदी पर बने पुल से लगभग 4 फीट नीचे बह रहा है….नदी से गाद निकलने और पुल से मलबा हटाने तथा आवाजाही सुचारू करने के लिए जेसीबी और पोकलेन से कार्य जारी है.

वहीं जिला अधिकारी उत्तरकाशी ने जंगल चट्टी के पास टूटे यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का दौरा किया और इसको खोलने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए..


