भगवानपुर के अकबरपुर कालसो गांव में जलभराव , दर्जाधारी मंत्री ने गांव पहुंचकर समस्या से जल्द निजात का दिया आश्वासन

भगवानपुर (हरिद्वार)
हरिद्वार में भगवानपुर क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में दर्जनों घरो में पानी भरा हुआ है…जिसके खबर चलाने के बाद राज्य सरकार दर्जाधारी मंत्री देशराज कॉर्नवाल गांव पहुंचे… जहां उन्होने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की बात तो कही लेकिन ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया..

देशराज कर्णवाल ने अकबरपुर कालसो गांव का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए…जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो…तभी वहां कुछ ग्रामीण और इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते वहां हंगामा खड़ा हो गया…एक पक्ष जलभराव को लेकर परेशान था तो वही दूसरा पक्ष नाले की खुदाई का विरोध करने लगा..
ग्रामीणों का कहना है कि जब एक नाला मौजूद है तो दूसरे नाले को खोलने की जरूरत क्या है..यानी गांव के लोगों में ही विरोधाभास दिखता है..जलभराव की वजह क्या है इसके कई कारण है..जिसका समाधान कब होगा यह भी कहना मुश्किल है क्योंकि बात पांच दस दिन की नहीं है..महीनों से लोग गंदगी में जीने की मजबूर हैं…

कहने की तो राज्य में ट्रिपल इंजन वाली सरकार है लेकिन कुछ इलाकों की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है…खासकर हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों की..कई सड़क का अभाव है तो कहीं जलभराव की स्थिति..चुनाव के वक्त में नेता वादा तो करते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद नेता जी भूल जाते हैं जिसकी वजह से जनता परेशान होती है..