छमनिया में करंट लगने से दुधारू गाय की मौत, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

लोहाघाट के छमनिया चौड़ में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार सुबह करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.. जिस कारण स्थानीय लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश फैल गया.. गाय स्वामी कमला देवी ने बताया उनकी गाय परिसर में बिजली के पोल के पास घास चर रही थी अचानक करंट लगने से गाय की मौत हो गई.. कमला देवी व अन्य ग्रामीणों ने कहा ऊर्जा निगम की लापरवाही से यह हादसा हुआ है ..कमला देवी ने बताया गाय का दूध बेचकर वह अपनी आजीविका चलाती थी ..
ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से कमला देवी को मुआवजा देने की मांग की है..वहीं केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कर रही निर्माण दाई सस्था के आर0के0मांगलिक ने बताया परिसर में 11 बिजली के पोल लगे हुए हैं ..कई बार विद्युत विभाग व प्रशासन से पोलो को हटाने की मांग की गई पर कोई संज्ञान अभी तक नहीं लिया गया.. बरसात का मौसम चल रहा है और विद्युत पोलों में इस प्रकार से करंट दौड़ रहा है.. जिस कारण मजदूरों के लिए खतरा बढ़ चुका है.. मांगलिक ने कहा कि ऐसे खतरे के बीच वह कार्य करने में असमर्थ है.. उन्होंने प्रशासन व विद्युत विभाग से जल्द से जल्द परिसर से विद्युत पोलो को हटाने की मांग की है..