रानीखेत में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर बने सूखा ताल, बाकी जिलों में क्या होगा हाल ?

अल्मोड़ा, रानीखेत
अल्मोड़ा के रानीखेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर में लीपा पोती कर सरोवर बना दिए गए… लेकिन अब इनमें सूखा पड़ा हुआ है…

अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉक में जहां मनरेगा द्वारा 6 अमृत सरोवर बनाए गए थे… ग्राम पंचायत बग़ूना, दुभड़ा, झलोड़ी, कपीना, ऊणी, विशालकोट, में लगभग 6 करोड़ 45 लाख के अमृत सरोवर बनाए गए थे ….जिसमें एक अमृत सरोवर बिनसर महादेव मंदिर के निकट ग्राम पंचायत दुभड़ा में बनाया गया….इस अमृत सरोवर में मात्र औपचारिकता कर छोड़ दिया…

इस सरोवर के लिए लगभग 15 लाख 57 हजार रुपए मिले थे जिसमें 11 लाख 66 हजार रुपए की लागत से इस अमृत सरोवर का निर्माण किया गया… लेकिन इस सरोवर में कभी भी पानी नहीं देखा गया लीपा पोती कर सरोवर बना दिया गया… अब सवाल यह उठता है कि जब एक अमृत सरोवर का यह हाल है तो पूरे जिले और प्रदेश में कैसे अमृत सरोवर बने होंगे…. यह सब सरकारी धन को ठिकाने लगाने वाली बात है, यह एक बड़े जांच का विषय है…