देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला-बदला, अभी बारिश है बाकी…

देवभूमि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है लिहाजा राजधानी देहरादून सहित ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है साथ ही ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है…मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है…
2 से 5 जून तक बारिश की संभावना
उत्तराखंड में मौसम करवट ले रहा है…प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है ..इस बीच अब मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है …इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 2 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर देहरादून टिहरी और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा मिलने की संभावना है
3 और 4 जून को उत्तराखंड के कई पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की के साथ ही कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है…जबकि 5 तारीख के बाद वर्षा हल्की रहेगी… दो तीन चार जून को देहरादून , टिहरी,रुद्रप्रयाग ,पौड़ी में भारी वर्षा का अलर्ट किया गया है वहीं कई जगहों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान है..

बर्फ से ढके हैं ये पर्यटक स्थल
चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हो रही है…सिक्ख धर्म स्थल श्री हेमकुंड साहिब सहित चिनाप वैली, एरा टॉप, वैली ऑफ फ्लावर्स समेत नीति घाटी, द्रोणागिरी वैली में बर्फबारी हुई है…साढ़े 15हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब धाम की है ये ताजा तस्वीरें, जहां बर्फ गिरी है…