गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर धामी सरकार सख्त , पौड़ी में तीन अभियंताओं को किया सस्पेंड

देहरादून/ पौड़ी
उत्तराखंड में 2017 से ही बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार है और सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं… यही वजह भी है कि जहां से भी भ्रष्टाचार या लापरवाही की शिकायत मिल रही है सीएम धामी इसे गंभीरता से ले रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं…इस बार मुख्यमंत्री ने तीन अभियंता को सस्पेंड कर दिया है…
पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक स्थित वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली की लाइन पर कार्य करते समय संविदा लाइनमैन की हुई मृत्यु की घटना को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया….मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम धामी ने उपखण्ड अधिकारी चंद्रमोहन, अवर अभियंता शुभम कुमार और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया..बीजेपी के ही विधायक दलीप सिंह रावत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया था….

इस प्रकरण में लैंसडाउन क्षेत्र के विधायक महंत दलीप सिंह रावत की ओर से की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई…जिस पर विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी की तत्परता और जवाबदेही को लेकर आभार जताया है और कहा कि कुछ ही घंटों में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होना मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है
बीजेपी नेताओं का मानना है कि उत्तराखण्ड की जनता वर्षों से ईमानदार शासन की अपेक्षा कर रही थी और वह अपेक्षा अब पूर्ण हो रही है..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निर्णायक कार्यशैली का ही परिणाम है कि 3 वर्षों में 180 से अधिक भ्रष्टाचारियों जेल में हैं…यह राज्य के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत है..भ्रष्टाचार पर लगातार हो रही कार्रवाई पर एक तरफ जहां बीजेपी नेता सीएम की तारीफ करते हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष लगातार सवाल उठाते रहता है और आरोप लगाते रहता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है…