हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय में टोकन व्यवस्था लागू , इधर-उधर नहीं पड़ेगा भटकना

हरिद्वार
हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय में लोगों की सुविधा के लिए नई पहल की गई है…. एआरटीओ प्रशासन निखिल शर्मा की और से यहां टोकन व्यवस्था लागू की गई है…… ऑफिस में कई कार्यों के लिए आने वाले लोग यहां टोकन लेकर अपना काम करा रहे हैं… इससे उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है… यहां वेटिंग रूम में लगी स्क्रीन में टोकन नंबर डिस्प्ले हो जाता है…. इसके बाद लोग आसानी से अपना काम करवा रहे हैं….

खास बात ये है कि टोकन सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर एआरटीओ निखिल कुमार ने खुद ही तैयार किया है… कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एआरटीओ निखिल शर्मा को ऑफिस में टोकन सिस्टम की जरूरत महसूस हुई….
जब उन्होंने सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनियों से संपर्क किया तो टोकन सिस्टम वाला सॉफ्टवेयर काफी महंगा था…. इसलिए उन्होंने खुद ही इस प्रोग्राम को तैयार कर अपने ऑफिस में लागू कर दिया…लोगों को भी इस सिस्टम का लाभ मिल रहा है…