किच्छा जा रहे परिवार संग हल्द्वानी में हादसा, परिवार के 4 लोगों की मौत, सीएम धामी ने भी हादसे पर जताया दुख

हल्द्वानी (नैनीताल)
प्रशासन की लापरवाही से आज हल्द्वानी में बड़ा हादसा हुआ….. जिसमें किच्छा निवासी चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए …
बता दें आज सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा जा रहे परिवार की कार नहर में समा गई… घटना बुधवार की सुबह सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुई…. सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत हो गई … दो गंभीर रूप से घायल है… कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका…. उसके पति की भी मौत हो गई…. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है…

फायर स्टेशन के पीछे हुई इस घटना में तत्काल फायर कमिर्यो ने रेस्क्यू अभियान चलाया….. इस दौरान एक फायर कर्मी नहर के बहाव में बह भी गया… लेकिन उसने कार चालक को भी बचाया और खुद भी अपनी जान बचाई….हादसे पर सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया ….सीएम धामी ने कहा कि घटना अत्यंत दुखत है भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे साथ ही घटना को लेकर अधिकारियों को भी दिए निर्देश दिए…

शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है…. इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है…. नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद सुबह से ही फील्ड में डटी हुई हैं….. उन्होंने कहा कि “स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है….. निगम द्वारा पहले से ही नालों की सफाई करवा दी गई थी, जिस कारण अधिकांश जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी है…..