Big NewsDehradunUttarakhand
देहरादून जिलाधिकारी ने बांटे आर्थिक सहायता राशि के चेक, सीएम के आदेश- पात्र लोगों को योजनाओं का मिले लाभ

देहरादून
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल नें कलेक्ट्रेट सभागार में रायफल फंड से 11 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए… जिलाधिकारी ने कहा की मुख्यमंत्री धामी के सुशासन और सबको साथ लेकर चलने की योजना पर कार्य किया जा रहा हैं…

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के स्पष्ट दिशा निर्देश हैं की पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ मिले… इसी के तहत आज ऐसे 11 लाभार्थियों को आर्थिक राशि के चेक वितरित किए गए हैं…साथ ही बताया कि जो असलहा धारक होते हैं उनसे सीएसआर फण्ड में राशि प्रदान करने की अपील की गई थी…. जिसके तहत जिला प्रशासन के सीएसआर फंड में राशि जमा हुई… जिसके बाद 11 निर्बल लाभार्थियों क़ो आर्थिक सहायता राशि वितरित की हैं… इस राशि के जरिये जरूरतमंद लोग अपने जीवन यापन को बेहतर कर सकेंगे…