दुकानों में लगाने होंगे नेम प्लेट, CM DHAMI ने दिए सख्त आदेश कहा- शुद्ध भोजन देना हमारी प्राथमिकता

देहरादून
कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने ढाबों, रेस्टोरेंट्स और खाने-पीने की सभी दुकानों के लिए नया फरमान जारी किया है… इसके तहत कांवड़ यात्रा के रूट्स की दुकानों के मालिकों को अपना लाइसेंस पंजीकरण से लेकर नाम और आईडी तक को प्रदर्शित करना होगा… सरकार का कहना है कि जो ऐसा नहीं करेगा, वो दुकानें और ढाबे बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा….

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि यह कदम लाखों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करने के लिए सख्ती से लागू किया जाएगा… सरकार द्वारा कहा गया कि सरकार खाद्य सुरक्षा की निगरानी के लिए एक व्यापक निगरानी अभियान भी शुरू करेगी… बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी…

इस मामले में स्वास्थ्य सचिव और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाले सभी होटलों, ढाबों, फूड स्टॉल और विक्रेताओं को अनिवार्य दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं… एक सरकारी बयान में कहा गया है कि हर खाद्य विक्रेता को अपने परिसर में उपभोक्ताओं को दिखाने के लिए अपने लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाणपत्र की एक साफ प्रति प्रमुखता से प्रदर्शित करनी चाहिए…
